Pan Aadhaar link: पॅन और आधार लिंक नहीं होने से आप किसी भी तरह का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (Online Transaction, UPI Payment, Money Transfer) नहीं कर पाएंगे. आप इनकम टैक्स रिटर्न (Income TAX Return) फाइल नहीं कर सकेंगे.
यह आधार और पॅन को लिंक करने का अंतिम मौका है और Income TAX Department की तरफ से इस समय सीमा को बढ़ाए जाने की उम्मीद नहीं है. जानकारी के माध्यम से यह भी बता दे कि पॅन और आधार कार्ड लिंक करवाने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है.
जिन लोगों ने अभी तक आधार कार्ड को पॅन कार्ड से लिंक नहीं करवाया है वह 31 मार्च 2023 तक लिंक अवश्य करवा लें. ऐसे करें चेक कि आपका आधार पॅन कार्ड से लिंक है या नहीं, अन्यथा देना पड़ेंगे पैसे.
सरकार ने सभी करदाताओं को 31 मार्च, 2023 से पहले 1,000 रुपये के जुर्माने के साथ इस आवश्यकता का अनुपालन करने को कहा है.
Check Pan Aadhaar Link Status
- incometaxindiaefiling.gov.in/aadhaarstatus पर जाएं
- पॅन और आधार नंबर दर्ज करें
- ‘View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें
- लिंकिंग की स्थिति अगली स्क्रीन में प्रदर्शित होगी
Link Aadhaar and PAN cards through SMS
1: टेक्स्ट मैसेज ऐप पर जाएं
2: अब UIDPAN प्रारूप में एक संदेश टाइप करें
3: आपको केवल टाइप करने की आवश्यकता होगी: यूआईडीपीएएन (Aadhaar Number) (स्पेस) 12-अंकीय आधार संख्या (स्पेस) 10-अंकीय पॅन संख्या
4: आपको अपने पंजीकृत नंबर से या तो 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा
5: संदेश भेजने के बाद आपको आधार और पैन कार्ड लिंकिंग के संबंध में एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा
Read all the Latest News here / सभी ताजा खबरें यहां पढ़ें