PM   KISAN  SMMAN   NIDHI

Step to do KYC Commplete

PM किसान सम्मान निधि भारत सरकार की योजना है. इसके तहत किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 लाभ मिलता है

eKYC Documents Required

1. आधार कार्ड  2. मोबाईल नंबर 3. बँक पासबुक  (KYC चेक करने के लिये )

मोबाइल नंबर किसान के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

PM Kisan  https://pmkisan.gov.in/ पर जाईये.

1.

अभी नीचे स्क्रोल करे और Farmer Corner  पर क्लिक करे.  

2.

अभी आपका आधार नंबर और मोबाईल नंबर दाले और 'Generate OTP' बटन पर क्लिक करे 

3.

आपके  मोबाइल पर एक OTP आया होगा उस नंबर को एंटर करे.

4.

PM KIsan  योजना के फायदे 

किसानों को सालाना  6 हजार रुपए की राशि भेजी जाती है. 

योजना कि अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे.