Gmail send recall email: कई बार गलती से गलत E-Mail ID पर मेल भेज दिया जाता है. जिससे आपकी बेचैनी बढ़ जाती है. लेकिन अब अगर आप किसी गलत Mail ID पर मेल भेजते हैं तो भी आप उस मेल को वापस पा सकते हैं.
Gmail ID: आप अपने दोस्तों को या आधिकारिक काम के लिए मेल भेजते हैं. लेकिन कई बार गलती से गलत आईडी पर मेल भेज दिया जाता है. जिससे आपकी बेचैनी बढ़ जाती है. लेकिन अब अगर आप किसी गलत मेल आईडी पर मेल भेजते हैं तो भी आप उस मेल को वापस पा सकते हैं. मेल भेजने के 30 सेकंड के भीतर आपको मेल रिट्रीवल को प्रोसेस करना होगा.
Step-by-step guide to Recall send email in Gmail
कई बार लोग व्यक्तिगत जानकारी, फोटो और वीडियो किसी और को ईमेल कर देते हैं. इस त्रुटि के मुख्यतः दो कारण हैं. सबसे पहली बात तो यह है कि जब आप मेल सर्च करते हैं तो ड्रॉप डाउन में मिलते-जुलते नामों वाली गलत ईमेल आईडी चुनते हैं. या फिर आप मेल टाइप करते समय गलती कर देते हैं. इससे वह मेल दूसरी मेल आईडी पर चला जाता है.
How to Recall send email in Gmail
- सबसे पहले Gmail में लॉगिन करें
- G-mail के Settings ऑप्शन पर क्लिक करें
- General Settings में Undo Send का एक विकल्प दिखाई देगा
- यहां आपको Cancellation Period में 5, 10, 20, 30 seconds के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
- इसमें ‘Save Changes’ का विकल्प भी होगा
- इस पर क्लिक करने पर Undo का ऑप्शन एक्टिवेट हो जाएगा