PM Kisan Yojana – 13th Installment release date

PM Kisan Yojana: PM Kisan के किसानों के लिए खुशखबरी है. PM Modi जल्दी ही PM Kisan की 13 किस्त जारी करने वाले हैं. अधिक जानकारी के लिए इस post को पढ़िए.

pm kisan kyc, pm kisan samman nidhi yojana
Prime Minister PM Kisan Samman Nidhi – 13th installment details

PM Kisan के तहत केंद्र सरकार की ओर से एक साल में तीन अलग-अलग किस्तों में नियमित अंतराल Rs.2000 जारी किए जाते हैं. केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त दिसंबर के आखिर में जारी की जा सकती है.

PM Kisan Yojana E-KYC Process:

Aadhar E-KYC के द्वारा सरकार ऐसे सभी किसानों की जांच करेगी जो पिछले समय में मृत्यु हो गई है. या फिर वह इस योजना के पात्र नहीं रहे या उन्होंने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया हुआ है. तो उन सभी किसानों को ”PM Kisan Samman Nidhi” से हटाया जाएगा. प्रत्येक साल कुछ ना कुछ किसानों का निधन हो जाता है. और अगर उनकी केवाईसी नहीं होगी ( PMKisan Aadhaar Link ) तो यह पता या नहीं लगाया जा सकेगा कि वह अभी है, या नहीं है.

Documents for E-KYC:

  1. Aadhaar Card
  2. Mobile number
  3. e-mail ID
  4. Bank Passbook

PM Kisan Samman Nidhi के अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये Links को क्लिक करे,

PM KISAN UPDATE: इस दिन मिलेगी 13वीं किस्त, किसानों के लिए खुशखबरी

Prime Minister KISAN SAMMAN NIDHI: LAND SEEDING PROBLEM – ये स्टेप करें, तुरंत आयेगा 12वीं किस्त का पैसा