PM Kisan Yojana : आपको खाते में पैसे नहीं आए तो इन नंबर्स पर तुरंत कॉल करें

PM Kisan Yojana : अगर आपके खाते में भी पीएम किसान सम्मान योजना की 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो आप सरकार की ओर से जारी नंबर पर शियाकत कर सकते हैं.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13 Installment
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13 Installment

अगर आप पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना में रजिस्‍टर्ड हैं तो भी कुछ वजहों से आपकी किस्‍त रुक सकती है. पैसा पाने के लिए आपको कारण का पता लगाकर अगर कोई गलती है, तो उसे सुधारना होगा.

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्‍त केंद्र सरकार किसानों के बैंकों खातों में डाल चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 27 फरवरी को 8 करोड़ 2 हजार किसानों के अकाउंट्स में किसान सम्‍मान निधि के 16800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे.

12वीं किस्‍त की तरह ही इस किस्‍त के पैसे भी बहुत से किसानों को नहीं मिले हैं.

लाभार्थियों की लिस्‍ट में उनका नाम शामिल होने के बावजूद भी उनको पैसे न मिलने से उनको डर सता रहा है कि 13वीं किस्‍त (PM Kisan 13th Installment) का पैसा उन्‍हें नहीं मिलेगा.

PM Kisan Helpline

पैसा नहीं आने पर पोर्टल के अलावा आप PM Kisan Helpline Number पर कॉल करके भी सहायता ले सकते हैं.

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं. Toll Free number : 18001155266 पर भी कॉल करके यह पता लगा सकते हैं कि आपको पैसा क्‍यों नहीं मिला है.

eKYC PM Kisan Yojana

EKYC PM Kisan: किसानों के लिए अनिवार्य है. PM Kisan पोर्टल पर ओटीपी केवाईसी उपलब्ध है.

  1. Visit PM Kisan Website
  2. Scroll down and Click on “eKYC” from Farmer’s Corner
  3. Enter Aadhaar Number
  4. Enter Mobile Number linked with Aadhaar card
  5. Click on “Generate OTP”
  6. Enter OTP and your eKYC is updated Successfully

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *