PM KISAN SAMMAN 12 वीं किस्त 2022: अगर आपके अकाउंट में नहीं आया पैसा तो फॉलो करें ये स्टेप

PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment: PM Kisan Yojana केंद्र सरकार की है, इसके तहत किसानों को सालाना ₹6000 की मदद दी जाती है. उनके खाते में साल में तीन बार ₹2000 की किस्त भेजी जाती है. सरकार साल में 3 बार PM Kisan सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करती है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment Released
PM Kisan 12th Installment Released (Source: Pexels-Photo by Anjan Ghosh)

सरकार ने इन लोगों को किया PM Kisan Yojana से बाहर

PM Kisan सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके नाम पर खेत होंगे. शर्तों के मुताबिक खेती करने वाले किसान के पिता या दादा के नाम से जमीन है तो वह व्यक्ति इस योजना का हकदार नहीं है.

PM Kisan Samman Nidhi अपात्र किसान

  1. आयकरदाता (Income Tax Payer)
  2. डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, चार्टड एकाउंटेंट और आर्किटेक
  3. पति, पत्नी और पुत्र में से सिर्फ एक को ही मिलेगा लाभ
  4. केंद्र व राज्य सरकारों के विभाग में अधिकारी, कर्मचारी
  5. अगर आपने eKYC नही किया होगा

अगर आपने eKYC नही किया होगा, तो यहा क्लिक करें

अगर आप भी उन किसानों में से हैं जिनके खाते में ₹2000 नहीं आए हैं तो आप PM Kisan Helpdesk पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप सोमवार से शुक्रवार तक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

PM Kisan Helpdesk helpline numbers

Email ID: pmkisan-ict@gov.in

PM Kisan helpline: 011-24300606

Toll Free Number: 18001155266

Helpline Number: 155261

Landline Numbers: 011-23381092, 23382401

PM Kisan’s new helpline: 011-24300606