PM Kisan Samman Nidhi Yojana Land Seeding Process with easy steps. 12th installment PM Kisan Yojana Status Land Seeding: No.
PM Kisan Land Seeding Problem: आप सभी किसानों के लिए खुशखबरी है कि, देश के सभी किसानों को 12वीं किश्त की PM Kisan Yojana बँक अकाऊंट में भेज दी गयी है.
लेकिन हमारे कई किसान PM Kisan Land Seeding : No कि समस्या आई है. इसके कारण कई किसानों को 12वीं का किश्त पैसा नहीं मिला है.
Land Seeding Problem PM Kisan Samman Nidhi
17 October 2022 को PM Modi ने PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त को जारी किया.
लेकिन हमारे कई किसानो को इस किस्त का पैसा नहीं मिला क्योंकि उनके Beneficiery Status में Land Seeding – NO दिखा रहा है.
Land Seeding Process Documents
- Aadhaar Card (आधार कार्ड)
- 7/12, 8A / खतौनी ( जमाबंदी)
Land Seeding कैसे करे:
PM Kisan में Land Seeding करने का कोई onlineऑप्शन अभी तक अधिकारी की वेबसाइट में नहीं आया है.
इसके लिए किसान को अपने लेखपाल यानी तलाठी / कृषी अधिकारी से मिलना होगा. सभी दस्तावेज आपको तलाठी या पटवारी देने होंगे.
तलाठी / कृषी अधिकारी किसान के दस्तावेज लेकर आगे केंद्र को भेजेगा.
और उसके बाद किसान का रुका हुआ पैसा भी मिल जाएगा.
12 वी किस्त और Beneficiery Status चेक करने के लिये यहा पे क्लिक करे.