E Shram Card Bhatta 2022: ई-श्रम कार्ड भत्ता ₹1000

E-shram card 2022 First Installment ₹1000

मार्च तक श्रमिकों को ₹2000 की राशि मिलेगी , E-Shram Yojana का फायदा श्रमिकों को दिसंबर से मार्च तक यानी कुल 4 महीने में ₹2000 भरण-पोषण भत्ता के नाम पर देने का है । यह पैसा हर एक माह किसानों को एवं श्रमिकों को ₹500 के रूप में मिलेगा जिसकी दो किस्त ₹1000 लगभग 1.5 करो और श्रमिकों के खाते में भेज दी गई है , और बाकी बचे श्रमिकों को यह पैसा जल्द ही मिलने की उम्मीद है । बाकी अगर देखा जाए तो E-Shram Card बनवाने के बहुत सारे फायदे हैं जिसमें से यूपी सरकार भरण-पोषण भत्ता देकर पहला फायदा दिखा चुकी है और ऐसा ही बिहार सरकार के द्वारा भी कोरोनावायरस को देखकर भरण-पोषण भत्ता दिया जा रहा है जो कि केवल इस श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को ही मिल रहा है ।

EShram Card 2022 Payment Check Process

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपको eshram Yojana के अंतर्गत किस्त की राशि मिली है या नहीं तो ऐसा आप आसानी से जान सकते हैं ।

  • 1. UPI के माध्यम से :- यदि आप अपने फोन में यूपीआई यूज करते हैं तो आप यूपीआई के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं , यदि आपके बैंक में पैसा आ गया है तो आपको अकाउंट बैलेंस में बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी ।
  • 2. Bank App Or Net Banking :- यदि आप अपने बैंक के माध्यम से दिए गए नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं तो इसके जरिए भी आप अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
  • 3. SMS Banking :- यदि आपके बैंक में आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत है और उस पर एसएमएस बैंकिंग की सुविधा मौजूद है तो आप अपने बैंक के रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर भी बैलेंस इंक्वायरी एवं मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Know more about E-Shram click on E-Shram Info.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *